कुशल जैन तहसील पत्रकार गोहद, मालनपुर जिला भिंड
मालनपुर-मालनपुर पुलिस फायर स्टेशन में राष्ट्रीय अग्नि शमन सुरक्षा सप्ताह समापन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न कंपनियों के प्रबंधक क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पत्रकार गण मौजूद रहे l कार्यक्रम में स्टेशन प्रभारी निरीक्षक सतीश चतुर्वेदी ने अग्नि से बचाव के उपाय समझाए उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य जनता के बीच अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक रहे कहीं भी दुर्घटना घटित होती है तो समय पर उसकी सूचना दें समय रहते दुर्घटना को रोका जा सकता हैlउन्होंने कहा कि अगर सावधानी नहीं बरती गई तो अग्निकांड भारी पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि अग्निकांड को थोड़ी सी सावधानी बरतकर रोका जा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि अग्निकांड से बचने का हरसंभव प्रयास करें। किसी एक की लापरवाही का खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि आग सिर्फ चूल्हे की चिंगारी से ही लग सकती है। अग्नि के कई कारण हो सकते हैं। शार्ट सर्किट, गैस सिलिंडर से गैस रिसाव इसके मुख्य कारण होते हैं। लोगों से बिजली के जर्जर तार को बदलने एवं गैस पाइप को प्रति छह महीने में बदलने की नसीहत दी। मौके पर मौजूद इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने भी अपने अनुभव साझा किएl विद्युत विभाग के उप महाप्रबंधक हरीश मेहता ने भी लोगों को अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक किया समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा ने भी कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अग्नि से बचाव के उपाय समझाएं और फायर पुलिस कर्मियों के साहसिक कार्य की प्रशंसा की और उनका सम्मान किया l
कार्यक्रम के बाद फायर कर्मियों द्वारा फायर ब्रिगेड वाहन एवं अग्नि सुरक्षा उपकरणों का जीवंत प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया l फायर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक औद्योगिक क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचलों में लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और सजग रहने हेतु पंपलेट वितरित किए गए l
कार्यक्रम में मौजूद अजय प्रताप सिंह चौहान मोंटेज, महेंद्र सिंह जमना ऑटो, मुकेश वीआरएस ,जितेंद्र सिंह वीआरएस, योगेश सिंह चौहान सुप्रीम,मुकेश भाटिया मुस्कान फूड,जितेंद्र गोयल मां केला देवी इंडस्ट्रीज इत्यादि कंपनी प्रबंधन मौजूद रहे