आष्टा। समूचे आष्टा नगर के ऊर्जावान, सरलहृदयमना, जनप्रिय नेता नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का जन्मदिन उनके स्नेहीजनों, आशीर्वाददाताओं, जनप्रतिनिधिगणों व सामाजिक संगठनों के सदस्यों तथा भाजपा के नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके निज निवास स्थित कार्यालय पर पहुंचकर धूमधाम,
आतिशबाजियों के गूंज के साथ मनाया। प्रातःकालीन नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अपने जन्मदिन की शुरूआत माताश्री के चरणवंदन कर प्रारंभ की, तत्पश्चात्् अंजनी नगर व खेड़ापति स्थित श्रीराम दरबार एवं वीर हनुमान जी के दर्शन किए। तत्पश्चात््् निज कार्यालय पर अपने स्नेहीजनों, आशीर्वाददाताआंें की शुभकामनाएं व बधाई स्वीकार की। सुभाष
नगर स्थित कन्या छात्रावास पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें छात्रावास की नन्हीं-नन्हीं कन्याओं को शैक्षणिक सामग्री का वितरण व उन्हें स्वल्पाहार कराया। इसी प्रकार सुभाष ग्राउंड पर खिलाड़ियों द्वारा
केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी गई। साथ ही विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा निज कार्यालय पर जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित कर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अंजनी विशाल चैरसिया मित्र मंडल, पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन, हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, सुभाष नामदेव, शेख रईस, कालू भट्ट, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, तेजपाल मुकाती, मुकेश मेवाड़ा मित्र मंडल, वैष्णव बैरागी
समाज, नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारीगण, सुनील सेठी मित्र मंडल, संजीव सोनी पांचम मित्र मंडल, सुरेश परमार मित्र मंडल, जुगलकिशोर मालवीय मित्र मंडल, पंकज यादव मित्र मंडल, सुनील परमार मित्र मंडल, देवजी पटेल मित्र मंडल, धारासिंह पटेल मित्र मंडल
, ऋतु आनंद जैन मित्र मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, राजनैतिक दलों के नेतागण, सामाजिक संगठनों द्वारा जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित कर केक काटकर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को जन्मदिन की बधाई दी।