आष्टा। फिट एण्ड फाइव क्लब के तत्वावधान में भव्य खेल महोत्सव एवं मैराथन दौड़ का आयोजन स्थानीय कम्युनिटी हाल परिसर से प्रारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ क्लब के संरक्षक विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य एवं क्लब अध्यक्ष नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ।
मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान सृजन काॅन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, एसबीएस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थीगण मौजूद थे। अतिथियों द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर कम्युनिटी हाल परिसर से रवाना किया जो भोपाल नाका, कन्नौद रोड़, काॅलोनी चैराहा, गल चैराहा बुधवारा रोड़, परदेशीपुरा
, अस्पताल चैराहा होते हुए सुभाष मैदान पर पहुंची। जहां संरक्षक विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि फिट एण्ड फाइव क्लब द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ स्वास्थ्य व स्वच्छता का संदेश देने का उद्देश्य है। स्वच्छता रहेगी तो हम फिट रहेंगे और हम फिट रहेंगे तो हमारा परिवार फिट रहेगा।
विधायक श्री इंजीनियर ने उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों से कहा कि फिट रहने के लिए अलसुबह उठे, व्यायाम करें और अपने आपको स्वस्थ बनाए रखें। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मैराथन दौड़ के समापन कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि क्लब द्वारा निकाली गई मैराथन दौड़ स्वच्छ रहने, स्वस्थ्य रहने व खेल के प्रति रूचिवान रहने का संदेश देती है।
आप सभी को ज्ञात होगा वर्तमान में चीन में पुनः एक बार फिर संक्रमण रोग फैल रहा है, अगर आप अपने आसपास स्वच्छता को अपनाएंगे तो स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे तो संक्रमण जैसे रोग आपसे कोसो दूर रहेगा। इस अवसर पर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि
विशाल चैरसिया, पूर्व नपाध्यक्ष डाॅ. मीना सिंगी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रुपेश राठौर, देवकरण पहलवान, पत्रकारगण संजय जोशी, क्लब के संयोजक एवं सचिन स्पोर्ट्स कोच सुनील तिवारी, सचिव हरेन्द्रसिंह ठाकुर, सहसचिव प्रवेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सिमरन तिवारी, भोलूसिंह ठाकुर, सर्वेश
उपाध्याय, सुशील संचेती, नरेन्द्र गंगवाल, बाबू पांचाल, जहूर मंसूरी, कमल पांचाल, धनंजय जाटयुवा पत्रकार अक्षत पाठक, नवीन शर्मा, पुष्पेन्द्र दांगी, सुमित मेहता, कुशलपाल लाल, दीपक तुतलानी, पंकज राठी, मनीष धरवां, जितेन्द्र, अधिवक्ता धीरज धरवां, आशीष सोनी, चेतन छाजेड़ आदि मौजूद थे।
इन्हें भी पढ़ें – बागेश्वर धाम की आगामी कथा: Best News जानिये साल 2025 में बाबा बागेश्वर धाम की आगामी कथाओं का आयोजन कहाँ कहाँ किया जायेगा
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip