दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया मध्य प्रदेश शासन के राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार डाइट दतिया में ग्वालियर जिले के जन शिक्षकों का पांच दिवसीय FLN का प्रशिक्षण दिनांक 24 जून 2024 से प्रारंभ होकर आज दिनांक 28 जून 2024 को संपन्न हुआ कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव उपस्थित हुए
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परियोजना समन्वयक एनपीएस सेंगर उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट दतिया के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार दुबे ने की उन्होंने अपने अध्यक्ष उद्बोधन में पांच दिवसीय प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत डाईट प्राचार्य राकेश सक्सेना द्वारा किया गया मुख्य अतिथि द्वारा प्रेरक प्रसंग के माध्यम से जन शिक्षकों का मार्गदर्शन किया गया एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन डॉ.कमलेश दुबे द्वारा किया गया एवं आभार ओपी त्रिपाठी वरिष्ठ व्याख्याता ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मास्टर ट्रेनर और डाइट का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।