दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया कलेक्टर संदीप कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद शर्मा द्वारा शहर में स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और साफ सफाई रखने के निर्देशित दिए गए। उनाव रोड दतिया पर स्थित बालाजी दूध भंडार प्रोपराइटर श्याम बिहारी गुप्ता से मिश्र दूध के दो नमूने लिए गए।
तहसील सेवड़ा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सविता सक्सेना द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना कार्रवाई की गई सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को साफ सफाई से कार्य करने एवं खाद्य पदार्थ ठीक ढंग से ढक कर रखने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही मिलावट की आशंका से अभिषेक नामदेव बालाजी मिष्ठान भंडार भगुवापुरा सेवढ़ा से मावा पेड़ा व मैदा के नमूने तथा कल्याण सिंह मां रतनगढ़ मिष्ठान भंडार भगुवपुरा सेवढ़ा से बर्फी का नमूना संग्रहित किये गए। उक्त सभी नमूनों को राज्य खाद प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा जाएगा तथा वहां से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।