नरसिंहपुर। अन्न दाता परेशान मप्र विद्युत विभाग की मन मानी चलते 10 घण्टे की जगह 8 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही हैं। जिले मे मूंग, सोयाबीन, गन्ना भारी नुकसान पहुंचा रहा है भीषण गर्मी में दोनों फसलों को पानी की बहुत आवश्यकता रहती है, बिजली की अघोषित कटौती से किसान की चिंता उसके चेहरे को देखकर स्पष्ट देख सकते हैं।
खाद भी समय पर नहीं मिलता तो महंगा, किसान बिजली का बिल समय पर दे रहे हैं फिर बिजली मे कटौती किस की साजिश से की जा रही हैं। मप्र शासन के मुख्यमंत्री से निवेदन है कि किसानो की मेहनत से ही प्रदेश और देश का विकास हैं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपया करे जी अन्न दाता परेशान न हो