दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा आयोजित किए गए मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज में रास जेबी पब्लिक स्कूल की टीम (आयुषी बैरागी, नैतिक यादव, प्रथा गुगोरिया) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया…प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 88 टीमों ने भाग लिया।
प्रथम भाग में लिखित परीक्षा के माध्यम से 6 टीमों को चयनित किया गया जिनमें रास जेबी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपनी जगह बनाई। द्वितीय भाग में फाइनल मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन किया गया जिसमें रास जेबी पब्लिक स्कूल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा टीम को प्रमाण पत्र, रजत पदक, ट्रैवल वाउचर एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर RASS-JB परिवार सभी प्रतिभागियों एवं प्रभारी शिक्षक अर्जित चतुर्वेदी एवम शिक्षिका अपूर्वा द्विवेदी को शुभकामनाएं देता है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।