खबर पचोर-जिला राजगढ़ से
पचोर,आज प्राइवेट स्कूल के संचालकों की एक बैठक रखी गई जिसमें की कई महत्वपूर्ण निर्णय एवं कार्यकारिणी का विस्तार किया गया |आज पचोर नगर में प्राइवेट स्कूलों की बैठक गायत्री चित्रांश विद्या मंदिर हाई स्कूल में आहूत की गई जिसमें अशासकीय स्कूल संगठन का गठन किया गया |
सर्वसम्मति से संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह परमार को चुना गया एवं उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव,पंकज तिवारी सचिव कमल राठोर,पंकज पाल,कोषाध्यक्ष गोपालसिंह सेन, सहसचिव श्रीमती राम कन्या पुष्पद, मीडिया प्रभारी श्यामवीर यादव,संरक्षक पंकज सक्सेना,के.एल.जांगड़े,राम जी शर्मा,सहमिडिया प्रभारी पप्पू सिंह राजपूत,
लेखापाल ईश्वर सिंह सदस्य मनोज शर्मा, फुल सिंह नागर,रामभरोसे वर्मा,एवं उपस्थित सभी संचालको ने सर्वसम्मति से सभी को चुना गया | संगठन का उद्देश्य मध्य प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों के संगठन के साथ उनके उद्देश्य एवं आने वाली समस्याओं के लिए सरकार की नितियो में संशोधन एवं एकता सांथ ही प्रायवेट स्कूलो का संचलन करना एवं
पालको से संवाद कर छात्रों कों बेहतर शिक्षा प्रदान करना,मौलिक अधिकारों के साथ उनकों योजनाओं का लाभ दिलवाना आदि निम्न कार्य, एवं बहुत ही शीघ्र संगठन की अगली बेठक कर संगठन का विस्तार किया जायेगा | एवं विद्यालयों में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयां जैसे मान्यता
नवीनीकरण के लिए मान्यता शुल्क लिया जाना एवं एफडी के अनिवार्यता का अनुचित दबाव बनाया जाना |अन्य व्यावसायिक वाहन का लाइफटाइम 20 वर्ष हो सकता है, स्कूल वहां 12 साल में रिजेक्ट कैसे हो सकता है, मान्यता नवीनीकरण की अवधि कम से कम 5 वर्ष की जाना चाहिए |
एवं रजिस्टर्ड किराए कि अनिवार्यता को समाप्त किया जाए | RTE के 2016 से रुके हुए शेष बच्चों का भुगतान किया जाए,ऐसी कहीं अन्य विषयों पर चर्चा की गई एवं ज्ञापन दिए जाने की हेतु सहमति बनाई गई |
इन्हें भी पढ़ें – बागेश्वर धाम की आगामी कथा: Best News जानिये साल 2025 में बाबा बागेश्वर धाम की आगामी कथाओं का आयोजन कहाँ कहाँ किया जायेगा
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip