पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने अपने माता के दसवीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के देवरिया बाबू में आज दिनांक 23 दिसंबर दिन सोमवार को पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने अपने माता जी के दसवीं पुण्यतिथि पर गरीब महिलाओं और पुरुषों को कमल वितरण किया पूर्व राज्य मंत्री श्री सिंह ने अपने पैतृक गांव देवरिया बाबू में अपनी माता जी के पुण्यतिथि मनाने के लिए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्होंने कहा कि विगत दस वर्षों से मैं
अपने माता जी के पुण्यतिथि पर हजारों गरीबों की सेवा करने का हमें अवसर मिलता है उन लोगों को कंबल देकर विभिन्न तरीकों से सेवा करते हैं ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने वही अपने दादी की पुण्यतिथि पर गरीबों की सेवा करके ही सच्ची श्रद्धांजलि दी
जिसमें महिलाओं और पुरुषों को कमल वितरण किया गया। गुड्डी, मीरा देवी, रिशु, सरिता, ढेला वन, निर्मला, कविता, प्रेमल, जवाहिर, मोतीलाल, हरिंदर यादव, बेचन शर्मा,और जरूरतमंद को भी कंबल वितरण किया गया। इस
अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह, लक्ष्मण हाटा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे रणविजय सिंह मोहन बाबू, राजेश्वर गोविन्द राव मुन्ना बाबू, डॉक्टर इंद्रजीत गोविन्द राव, हीरा सिंह, मजनू
सिंह, पूर्व प्रधान टुनटुन राव, पूर्व प्रधान डब्लू बाबा, हाटा अध्यक्ष रामानंद सिंह, सभासद हरे राम सिंह, केन यूनियन चेयरमैन धनंजय गोविन्द राव,राजन सिंह, अजय सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।