जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के हाटा में आपको बताते चले कि ढाढा चीनी मिल में एथेनाल फैक्ट्री के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। उन्हें जिस बर्बरता के साथ जमीन से बेदखल किया गया है इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों के लिए मेरी लड़ाई उनका हक दिलाने तक जारी रहेगी।
इसके लिए मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज हो या रासुका लगे मैं डरने वाला नहीं।उक्त बातें रविवार को अपने कैम्प कार्यालय पर सपा के कद्दावर नेता व पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह एक प्रेसवार्ता के दौरान कही।उन्होंने कहा कि बीते एक दिसम्बर को जिला प्रशासन ने एथेनाल फैक्ट्री के लिए अधिग्रहित जमीन को बिना मुआवजा दिये किसानों से मुक्त कराने के लिए भारी पुलिस बल के साथ जिस बर्बरता का परिचय दिया है वह बर्दाश्त नहीं है।
किसानों,महिलाओं को लात जूतों से पीटा गया और उन्हें जानवरों की तरह घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठा उन्हें जेल भेजा गया क्या यह सही था। जनपद के सभी भाजपा विधायकों ने जहां जमीन के अधिग्रहण पर ही सवाल खड़ा कर दिया है वहीं किसानों को जेल भेजने व बिना मुआवजा दिये जमीन को बर्बरता के साथ उनसे कब्जामुक्त कराया है यह गलत है और किसानों की तत्काल रिहा कराये जाने की मांग की है। यही मांग तो मैं भी कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ नोटिस चला रहा है। वह नोटिस मुझे प्राप्त नहीं हुआ है। हरपुर गांव के लोरिक जिनकी जमीन पूर्व में अधिग्रहित कर ली गई है इनके भाई की जमीन में चीनी मिल अपना पानी बहा रहा है। पुलिस की बर्बरता व किसानों की गिरफ्तारी से लोरिक सदमें में थे जिनसे उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि एथेनाल फैक्ट्री लगे इसका मैं विरोध नहीं कर रहा हूं लेकिन किसानों की जमीन उनकी सहमति से और उचित मुआवजा लेकर दी जाय। किसानों की लड़ाई से मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं और उनका हक दिला कर रहूंगा।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply