कबीर मिशन समाचार पत्र
उज्जैन।
उज्जैन के महिदपुर में भाजपा के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान की सार्वजनिक रूप से हुई पिटाई के बाद सबसे बड़ा सवाल यह की आख़िर ऐसी स्थिति निर्मित कैसे हुई। मिली जानकारी अनुसार महिदपुर में लगातार भाजपा में आपसी मतभेद नजर आ रहा था
जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान द्वारा लगातार भाजपा के ही कार्यकर्ताओं पर प्रताड़ना के आरोप लग रहे थे।और कार्यकर्ताओं पर अत्याचार भी किया जा रहा था जिसकी शिकायत लगातार पार्टी के आला कमान से की जा रही थी लेकिन इसके बाद भी पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे ।
महिदपुर में आज उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल का एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें स्वागत मंच पर पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान को आमंत्रण नहीं दिया गया था इसके बाद वे उस मंच पर जबरन घुस गए और कार्यकर्ताओं से बदतमीजी करने लगे। यह बहादुर सिंह चौहान की बदतमीजी से आहत और भड़के कार्यकर्ताओं ने आव देखा ना ताव और न मौका चौहान का सार्वजनिक अभिनंदन कर उनकी पूरी इज्जत की मिट्टी पलीत कर डाली।
इस घटनाक्रम के बाद बहादुर सिंह चौहान का पक्ष सामने नहीं आया है और वे मारपीट करने वाले अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं यह देखना बाकी है।