कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
गरोठ–पंचशील एकेडमी गरोठ में स्थापना दिवस और खेलकूद प्रतियोगिताएं जो एक सप्ताह पूर्व से चल रही थी, का शानदार समापन पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में वार्षिक परीक्षा की प्रावीण्य सूची स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया।
शैक्षिक क्षेत्र मैं उच्च स्तर का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के माता पिता भी इस अविस्मरणीय क्षण के सहभागी बने। समारोह में एसडीएम रविन्द्र परमार मुख्य अतिथि , विशेष अतिथि के रूप में निर्भयराम जिलाध्यक्ष पाटीदार समाज मंदसौर, दिनेश जी पाटीदार उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्च भाजपा जिला मंदसौर, मुकेश धनोतिया पंचशील एकेडमी डायरेक्टर, हेमंत कुशवाहा सचिव पंचशील एकेडमी, मंदसौर जिला कार्यवाह डा. सुमन कुशवाहा बालकिशन पाटीदार की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को
और भव्य स्वरूप प्रदान करते हुए जीवंत बना दिया। सभी अतिथियों का स्वागत पंचशील के निर्देशक हेमंत पाटीदार , प्राचार्य हुकुमसिंह राठौर,डायरेक्टर श्रीमती उषा पाटीदार, प्रशासक विनय जोशी, संयोजक रूपचंद पाटीदार ने किया।
अतिथियों के स्वागत भाषण में प्राचार्य हुकुमसिंह राठौर ने अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत उदबोधन दिया। विद्यार्थियों के अप्रतिम प्रदर्शन और कार्यक्रम के सुगम संचालन से भाव विभोर हो कर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों और विद्यालय प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा अपने उदबोधन में बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विशेष अतिथि निर्भयराम पाटीदार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डाला।
सफलताओं से अभिभूत पालक /अभिभावक गण भी प्रसन्नचित्त दिखे। समारोह का मुख्य आकर्षण ध्वजारोहण सम्मान प्रक्रिया थी, जिसे मुख्य अतिथि ने संपन्न किया । अंत में विद्यालय निर्देशक हेमंत पाटीदार ने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उपस्थित सभी विद्यार्थियों, पंचशील परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम की संपूर्णता की खुशी में जमकर नृत्य किया, और अगले सत्र में नवीन उपलब्धियों के साथ पुनः उपस्थित होने की आशा के साथ विद्यालय प्रांगण से विदा ली गई।