उज्जैन 29 दिसम्बर। जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक के निर्देशन में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष ग्राम मौजमखेड़ी में एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय भेरूगढ़ में सम्पन्न हुआ। शिविर में जोड़ों का दर्द गठिया मधुमेह, ब्लड प्रेशर खून की कमी, स्त्री विकार, सफेद पानी, बंधत्व, अर्श आदि रोगों का परीक्षण डॉ.श्वेता गुजराती, डॉ.अनीता चौधरी, डॉ.आरती सोलंकी द्वारा किया गया। परीक्षण के पश्चात आयुर्वेद औषधी अभयारिष्ट, महानारायण तेल, सितोपलादि चूर्ण, तालीशाद वाला तेल, अश्वगंधा चूर्ण, पुनर्वास मांडूर, अर्श कुठार रस, एकांकी वीर रस आदि आयुर्वेद औषधी नि:शुल्क वितरित की गई।
,शिविर में स्वास्थ्य विभाग से श्री राहुल पुराणिक, श्री केशव परमार एवं श्री राहुल मालवीय द्वारा थायराइड, सीबीसी, ईएसआर, हीमोग्लोबिन ब्लड शुगर की नि:शुल्क जांच की गई। शिविर में श्रीमती संगीता भाटी एवं श्री दीपक महावर द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।