कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़ जिला संवाददाता विष्णु भिलाला
पचोर। ब्रह्माकुमारीज मेडिकल विंग के द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में डॉक्टरों के नीजी क्लीनिक पर पहुंच नगर पचोर के वरिष्ठ डॉक्टरों का आदर पूर्वक पुष्पमाला चुनरी एवं तिलक से सम्मान किया गया।
जिसमें दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सर्वप्रथम इस शेड्यूल में नगर के बीच स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना बस स्टैंड में ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी एवंबी के सीमा दीदी द्वारा चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विकास शर्मा, डॉ दीपक वर्मा, डॉ तानिया सिंह, डॉ पी एस परमार, डॉ पंकज धाकड़ एवं समस्त स्टाफगणों का भव्य स्वागत किया गया एवं कोविड-वारियर सर्टिफिकेट से नवाजा गया।
इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी वैशाली दीदी ने मेडिटेशन के माध्यम से शांति अनुभूति कराई एवं इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि स्थूल शरीर और शरीर के विभिन्न अंगों के लिए अलग-अलग डॉक्टर होते हैं लेकिन इस स्थुल नश्वर शरीर के अंदर भृकुटि मध्य स्थित आत्माओं का डॉक्टर तो सिर्फ एक परमपिता परमात्मा ही है ।
जब किसी बीमारी को खत्म करने में असमर्थ होते हैं तो वह उस सुप्रीम डॉक्टर के पास में ही जाने का सुझाव देते हैं। आगे उन्होंने कहा कि जो हम मेडिटेशन (ध्यान) करते हैं उसे हम राजयोग कहते हैं,
जिसके माध्यम से प्राप्त शक्तिशाली सतरंगी किरणों से अनेकों अनेक बीमारियां ठीक हो जाती है। मेडिटेशन करने से मेडिसिन से भी छुटकारा मिल जाता है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों, डॉक्टरों एवं स्टाफ गणों द्वारा केक भी काटा गया।
इसी के चलते नगर पचोर में भ्रमण करते हुए उनके चिकित्सकों के निजी क्लीनिको पर जाकर डॉ जे.के .विजयवर्गीय डॉ आयुषी विजयवर्गीय डॉ बी.के. अग्रवाल डॉओमप्रकाश सिरोलिया, डॉधर्मेंद्र सिंह भदोरिया (एमडी), डॉ अंजली सिंह भदोरिया, डॉ निशा गुदेनिया, डॉ रवि गुदेनिया सभी का पुष्पमाला तिलक चुनरी कोविड-वारियर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।समस्त चिकित्सकों के द्वारा ब्रम्हाकुमारी बहनों का आभार किया गया।