कबीर मिशन न्यूज शाजापुर
शाजापुर में 19 साल की युवती को दो दिन तक बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है। सहेली ने उसे अपने घर में बंद रखा था। परिजन जब बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर पथराव कर दिया। पुलिस ने युवती की सहेली, उसके पति समेत 4 लोगों पर केस दर्ज किया है। दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि दो फरार हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 11.30 बजे हिंदू संगठन को पथराव की सूचना मिली।
कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को कॉल कर बताया कि किला रोड पर एक घर में अनैतिक कार्य चल रहा है। दो पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर घर में पूछताछ की। युवती की सहेली ने पुलिस से अभद्रता की। इसके बाद पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ थाने पहुंची। यहां रेप की एफआईआर दर्ज कराई।महिला पुलिस ने आरोपियों के घर की तलाशी ली। इस दौरान घर में छिपे सहेली के पति ने भागने की कोशिश की। उसने छत पर जाकर पुलिस और कार्यकर्ताओं पर पथराव कर दिया।
जब पुलिस उसे पकड़कर ले जाने लगी तो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। बड़ी संख्या में पुलिस बल पर मौके पर पहुंचा। भीड़ से बचाते हुए आरोपियों को पुलिस वाहन तक ले जाया गया। कोतवाली थाने पर वाहन से उतरते ही लोगों ने एक बार फिर आरोपियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने थाने का चैनल गेट बंद कर दिया।इस दौरान थाने के बाहर खड़े हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एएसपी टीएस बघेल और टीआई बृजेश मिश्रा बाहर आए और कार्यकर्ताओं को समझाया। एक घंटे तक हंगामा चला। रात के करीब 2 बजे कार्यकर्ता थाने से लौट गए।
युवती बोली- सहेली के घर गई, उसने कमरे में बंद किया
एफआईआर में पीड़िता ने पुलिस को बताया, दानिश लाला को मैं काफी दिन से जानती हूं। वह अक्सर मेरे घर के सामने चक्कर लगाता रहता है। जब भी घर से बाहर निकलती हूं तो बात करने की कोशिश करता है। 10 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे दानिश घर के बाहर आया। उसे मेरे पापा ने डांटकर भगा दिया। फिर मुझसे पूछा कि दानिश घर के बाहर क्यों घूम रहा है। मैंने कहा कि मुझे नहीं पता। पापा ने मुझे डांट दिया।
नाराज होकर मैं अपनी सहेली किरण के घर चली गई। यहां किरण का पति जैकी उर्फ तौसिफ पठान और देवर निक्की भी था। थोड़ी देर बाद दानिश भी आ गया। सुबह करीब 11 बजे किरण और उसके पति जैकी ने मुझे घर के पीछे वाले कमरे में बंद कर दिया। यहां दानिश आया और मेरे साथ गलत काम किया। किरण और जैकी गेट पर खड़े रहे। फिर दानिश वहां से चला गया। मैंने किरण से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया। उसने और जैकी ने मुझे धमकाया कि किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे। मुझे दो दिन तक कमरे में बंद रखा। सोमवार रात को मेरे परिवार को पता चला तो वे मुझे ढूंढते हुए किरण के घर पहुंचे। किरण और उसके परिवार ने उन पर पत्थर फेंके। इसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई। फिर मां और भाई मुझे वहां से निकालकर थाने ले गए।
पीड़िता की सहेली समेत 4 पर एफआईआर दर्ज
स्थानीय लोगों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस घर में कई दिन से अनैतिक कार्य चल रहा था। हर दिन युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता था। मामले में शाजापुर एएसपी टीएस बघेल का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की सहेली किरण, तौसिफ उर्फ जैकी, निक्की और दानिश लाला पर एफआईआर दर्ज की है। किरण और जैकी पुलिस की गिरफ्त में हैं। दानिश और निक्की की तलाश की जा रही है।