प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ जिसे अमृत स्नान के रूप में भी जाना जा रहा है। इस अमृत स्नान में नहाने के लिए लोगों का तांता टूटने का नाम नहीं ले रहा है।
वही गोरखपुर जिला जेल के कैदियों की डिमांड पर जिला जेलर और जेल अधीक्षक ने प्रयागराज महाकुंभ से गंगाजल मंगवाकर जिला कारागार के कैदियों को पवित्र गंगाजल से स्नान करने का पुण्य अवसर दिया है। जिला जेल में प्रयागराज से पहुंचे गंगाजल कैदियों के स्नान करने वाले टंकी में डाल दिया जाएगा
, जिससे कैदी पवित्र महाकुंभ से आए गंगाजल से स्नान करेंगे और पुण्य प्राप्त करेंगे। जेल अधीक्षक बी के पांडेय ने बताया कि कैदियों की डिमांड थी उनका सोच था कि वह सब लोग प्रयागराज महाकुंभ में नहा रहे। हैं हम परतंत्र हैं। इस वजह से हम नहा नहीं सकते और हमें पुण्य प्राप्त नहीं
होगा तो उनके डिमांड को पूरा करने के लिए हमने महाकुंभ से गंगाजल मंगवाया और जो आज सुबह ही जिला जेल पहुंचा है। हमारे दो आरक्षी प्रयागराज गए थे वहां से गंगाजल लेकर जिला जेल गोरखपुर पहुंचे अब इस गंगाजल से जेल के कैदियों को स्नान करने वाले टंकी में डालकर गंगाजल से स्नान करवाया जाएगा।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip