कबीर मिशन समाचार पत्र, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ–आगामी कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने वाला है, और इस चुनावी रण में उतरने के लिए राजनीतिक दल भाजपा में कई दावेदार टिकट पाने के लिए जतन कर रहे हैं, गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों कि संख्या ज्यादा नजर आ रही है, आम जनमानस का मानना है कि इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहिए, जो जनता कि सेवा में समर्पित रहे, जब समस्या बताये, तुरंत निदान करने के लिए तत्पर रहे, स्थानीय हो, ताकि आमजन कभी भी जाकर मिल पाये।
सीधे संवाद कर पाए। वर्तमान में भाजपा मे कई दावेदार अपनी उम्मीदवारी जता रहे हैं, मगर राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारों कि सुची लम्बी है, मगर इन सब दावेदारों में एक शख्स ऐसा भी है, जिनके परिवार ने जनसंघ के जमाने से लेकर भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है।
वह शख्सियत हैं, पुर्व नपं अध्यक्ष राजेश पिता स्वर्गीय मदनलाल जी चौधरी (अभिनव वाले) , जिन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा संगठन में विभिन्न दायित्वों का ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन किया। गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष कि कमान संभालते ही गरोठ नगर का चहुंमुखी विकास किया। सूत्रों के मुताबिक पिछले उपचुनाव में पैनल में चार दावेदारो के नाम थे, जिनमें तीन दावेदारों को पार्टी में सम्मान देकर महत्वपूर्ण पदों पर बिठाया गया, मगर एक बचें दावेदार राजेश चौधरी अभिनव वाले कि भावनाओं का सम्मान नहीं किया गया।
कहने वाले तो यह भी कहते हैं, कि राजेश चौधरी अभिनव वाले को इनकी तपस्या, त्याग का सही प्रतिफल मिलना चाहिए।साथ हि स्थानीयता के मुद्दों को लेकर भी नगर कि जनता मुखर हो गई है,वो चाहती है कि इस बार स्थानीय सशक्त दावेदार को मैदान में उतारा जाए, इस बार गली चौराहे पर जन चर्चा के दौरान जनता के मुख से सशक्त दावेदार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौधरी राजु दादा का हि नाम लिया जा रहा है।
इन सभी विकास कार्यों के चलते आगामी विधानसभा चुनाव में इनकी लोकप्रियता और जनाधार के कारण इनकी सशक्त दावेदारी से इंकार नहीं किया जा सकता है। भाजपा वरिष्ठ नेताओं को इस ओर संज्ञान लेने कि आवश्यकता है। आगामी अंकों में आपको पुर्व नपं अध्यक्ष राजेश चौधरी अभिनव द्वारा किए गए नगर विकास कार्यों और भाजपा संगठन कि गतिविधियों में दिए गए योगदान से अवगत कराया जाएगा।बने रहिए, हमारे साथ।