गरोठ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
गरोठ। किसानों की मुख्य समस्या फसल का उचित दाम यानी लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य घोषित किए जाएं जिसे लेकर भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में दिल्ली रामलीला मैदान में 19 दिसंबर को देशभर के किसान पहुंचेंगे।
इस आयोजन में संगठन की दृष्टि से गरोठ जिले की चारों तहसीलों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचेंगे भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता और किसान जुटे तैयारी में भिन्न-भिन्न माध्यम से रेल,बस, निजी वाहनों से भी पहुंचेंगे किसान।
योजना एवं जानकारी के लिए बैठक का आयोजन
किसान संघ द्वारा रैली का आयोजन क्यों किया जा रहा है तथा हमरी सहभागिता हो अधिक संख्या में हो कौन-कौन सी मांगे सरकार के सामने उठाई जाएगी, इसकी जानकारी के लिए गरोठ जिले की बैठक नई कृषि उपज मंडी में रखी गई।
इसमें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ प्रांत संगठन मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय भाई साहब महेश जी चौधरी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने बताया फसलों का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य को लागू कर इसको दिलाना सुनिश्चित करें
व सभी प्रकार के कृषि जिंसों पर जीएसटी समाप्त हो
किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोतरी की जाए।
कृषि क्षेत्र में जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार करें और देसी गौ पालको को प्रतिमाह ₹900 प्रति गाय प्रोत्साहन राशि दी जाए
सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले सभी प्रकार के अनुदान सीधे किसानों के खाते में दिए जाए।
कृषि बीमा पालिसी को सरल कर किसान हितेषी बनाया जाए।
देश में कृषि उत्पाद को देखते हुए आयात निर्यात नीति को किसान हितेषी बनाई जाए।
और इसी के साथ भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आयोजित किसान गर्जना रैली में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर किसानों को संगठित शक्ति का परिचय दें ओर19 दिसंबर को किसान गर्जना रैली दिल्ली मैं है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे,साथ ही गरोठ जिला प्रभारी सीताराम प्रजापत ने कहा कि किसानों को वर्षों हो गए खेत में काम करते करते लेकिन अभी तक उनके लिए सही दाम निर्धारित नहीं हुए किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी तभी हो सकती जब सरकार किसनों के लिए कुछ किसान हितेषी नीतियों को लागू करे, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह जी सोलंकी व संचालन जिला मंत्री-रामनिवास बैरागी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रांतीय सदस्य रघुनंदन पाटीदार जिला कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी सहमंत्री नैन सिंह राठौड़ जैविक निहालचंद पाटीदार जिला सदस्य पहलाद सिंह परिहार नैन सिंह सिसोदिया भंवरलाल तह. अध्यक्ष अर्जुनसिंह सिसोदिया गोविंदसिंह पवार मंत्री उदयसिंह तवर डूंगरसिंह सिसौदिया लक्ष्मणसिंह चौहान महेंद्रसिंह तवर श्याम सिंह चौहान संदीप राठौर मदनसिंह कालुसिंह सोदन सिंह भंवरलाल मालवीय राधेश्याम पटेल कमलसिंह घनश्याम जोशी गोपाल मोहनलाल नारायणसिंह शंकरसिंह मदनसिंह रामलाल माली सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे उक्त सूचना जिला मंत्री रामनिवास बैरागी द्वारा दी गई