लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी दी
कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी
रतलाम मध्य प्रदेश
आलोट समीपस्थ ग्राम पंचायत रणायरा में जनसेवा मित्र नागेश्वर पाटीदार द्वारा महिलाओं को केवाईसी के बारे में जानकारी दी तथा ईकेवाईसी करवाने के लिए जागरुक किया। गांव रणायरा में आज 50 महिलाओं की ईकेवाईसी की गई है जिस में उपस्थित सहायक सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशाकार्यकर्ता आदि उपस्थित थे एवं अंबिका कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक राहुल पाटीदार उपस्थित थे नागेश्वर पाटीदार , रणायरा कन्हैयालाल पाटीदार दुधिया, गोपाल पाटीदार सेमलिया, किशोर धाड़क कछालिया आशा पाटीदार पिपलिया पिथा मनिषा पाटीदार,।