दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने पहली बार रिश्वतखोरी की शिकायतों के लिए टेलीफोन और मोबाइल नंबर जारी किए हैं।
इन नंबरों पर मिलने वाली शिकायतों को सुनने और उचित मार्गदर्शन देने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है। यह टीम भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करेगी और इन शिकायतों की निगरानी संबंधित जोन के पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी।
इससे पहले राजस्थान एसीबी और सीबीआई जैसी भ्रष्टाचार निवारण एजेंसियां इसी तरह के नंबर सार्वजनिक करती रहीं है।लोकायुक्त पुलिस ने जारी किए नंबरमीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा पहली बार है, जब मप्र लोकायुक्त पुलिस ने भी अपने नंबर इस तरह से सार्वजनिक किए है।
डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने जानकारी दी है कि रिश्वत मांगने वालों की सूचना अब 0755-2540889 और 9407293446 पर भी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें – NDA I Exam 2025: संघ लोकसेवा आयोग NDA/NA I Exam रूपरेखा विवरण यहां से देखें Easy
यह भी जाने – यह भी पढ़ें – CDS 1st Exam 2025: Notification Out Know Complete Online Process Easy