आज रविवार को शाजापुर जिले के नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो उपलब्धियां शामिल हुई। दोनो रिकॉर्ड शुजालपुर में बने। 12 अप्रैल 2023 को शुजालपुर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में 6 घंटे में कुल 19102 लोगो का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया था, जो विश्व कीर्तिमान है। जिसका प्रमाण पत्र आज गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि डॉ. मनीष विश्नोई द्वारा प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री Inder Singh Parmar को दिया गया। यह सम्मान पूरे जिले वासियों का सम्मान है।
वही नि:शुल्क थैलेसीमिया जांच शिविर में एक दिन में एक शहर में सर्वाधिक ह्यूमन ल्यूकोसाइट एंटीजन यानी एचएलए टेस्ट नि:शुल्क कर जर्मनी भेजे गए। इस रिकॉर्ड के जांच, सत्यापन की घोषणा भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि ने आयोजन में कही। शुजालपुर में नि:शुल्क थैलेसीमिया व रक्त रोग, एचएलए जांच शिविर में बीमारी के मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों से 137 मरीज शिविर में पहुंचे। 1 दिन में एक ही शहर में 120 मरीजों की ओपीडी कर एचएलए के 79 परिवार के सर्वाधिक करीब एचएलए 200 टेस्ट किए गए। गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि डॉ. मनीष विश्नोई ने नए रिकॉर्ड के सत्यापन कराने का ऐलान किया।