कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपियों को गोराघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार // एडिशनल एसपी दतिया सुनील शिवहरे द्वारा गंभीर अपराधो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है उक्त आदेश के क्रम में अनुविभागीय अधिकारी बडोनी विनायक शुक्ला के नेतृत्व में गंभीर अपराधो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 28.02.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोराघाट के अपराध क्रमांक 9/24 धारा 147 148 149 307 294 506 आईपीसी,3,2(v) sc/st act में फरार आरोपी हिमांशु रावत व रतेन्द्र रावत सुनारी तिराहे पर कहीं जाने के लिए खड़े है उक्त सूचना पर एसडीओपी विनायक शुक्ला,TI गोराघाट मय बल के मुखवीर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो देखा दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम हिमाशु रावत पुत्र गंधर्व रावत निवासी ग्राम भरसूला तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रतेंद रावत पुत्र राधेश्याम रावत निवासी ग्राम भदोना का होना बताया एसडीओपी विनायक शुक्ला द्वारा अपराध घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया एव आरोपियों से घटना में इस्तेमाली बंदूक तथा का कट्टा व जिंदा राउंड भी जप्त किए गए ।
बाद आरोपियों को जे आर पर न्यायालय पेश किया गया जहा से जेल वारंट बनने से आरोपियों को जिला जेल दतिया में दाखिल किया गया है।उक्त कार्यवाही में विनायक शुक्ला एसडीओपी बडोनी,निरीक्षक संजीव नयन शर्मा थाना प्रभारी गोराघाट,एएसआई बलवीर सिंह गुर्जर, आर भूपेंद्र शर्मा,आर जितेंद्र बाजवा, आर संतोष यादव,आर ईश्वरदत्त शर्मा,आर जितेंद्र रावत,आर संतोष पाण्डेय की अहम भूमिका रही।