दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
प्राइवेट कोचिंग एवं प्राइवेट स्कूल चला रहे शासकीय शिक्षकों पर लगेगी लगाम, दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आदेश जारी कर, प्रत्येक विकास खंड पर, तीन सदस्यीय, टीम गठित कर दिए निर्देश। चिन्हित कर ऐसे शिक्षकों पर जल्द की जाए कार्रवाई।