।गोहद- ताल का पुरा गांवके लोगों ने गांव में सड़क न होने की शिकायत कलेक्टर से करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सुहाँस जनपद पंचायत गोहद के ग्राम ताल का पुरा में लगभग 20 से 25 परिवार निवास करते हैं, जिसमें कि अधिकांश अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं
कई बार ग्राम पंचायत में ग्रामवासी निवेदन कर चुके है. लेकिन कोई नेता, मंत्री, सांसद एवं सरपंच ने रोड बनबाने के लिए तैयार नहीं है।ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर ऑल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी मांग करती है
कि अनुसूचित बस्ती में आवागमन के लिए ग्राम पंचायत सुहांस के ग्राम ताल का पुरा में शीघ्र रोड डलवाये जाने की मांग की है।जिससे कि लोगों के आवागमन के लिए सुगम मार्ग बन सके।सरपंच सचिव द्वारा भी इस मार्ग को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई है।