जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 चित्रगुप्त नगर धुआ टिकर में जय मां लक्ष्मी पूजा सेवा समिति के तरफ से बुधवार देर रात को आयोजित भगवती जागरण में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। इस दौरान जय माता दी भगवती जागरण परिवार कुशीनगर के कलाकारों की ओर से सुनाए गए एक से बढ़कर एक देवी गीतों व भव्य झांकियों को देखने के लिए देर रात तक श्रद्धालु जमे रहे।
रामकोला नगर क्षेत्र के चित्रगुप्तनगर धुआंटिकर तिराहे पर बुधवार रात्रि में पर आयोजित देवी जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विनय प्रकाश गोंड और समिति के पदाधिकारियों ने मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विधायक श्री गोड़ ने कहा कि दीपावली भाईचारे और सामाजिक सदभाव का प्रतीक है यह त्यौहार भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने की खुशी का प्रतीक है। जागरण की शुरुआत भजन गायक अतुल भारद्वाज के गणेश वंदना जय हो गणेश,तेरी जय हो गणेश से हुई।
इसके बाद भजन गायिका पूजा तिवारी कलाकारों ने देवी गीत- निमिया की डाल मईया सुना कर खूब तालियां बटोरी । कलाकारों ने जय जय शिव शंकर जय, बजरंगबली आदि गीतों से समां बांध दिया। इस दौरान हनुमान जी, राधा-कृष्ण मोर मोरनी की और शंकर- पार्वती की झांकियां प्रस्तुत की गई। आयोजक मंडल के डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का स्वागत तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, भाजपा नेता लल्लन मिश्रा प्रसिद्ध नारायण दूबे ,राधेश्याम दीक्षित, मनोज पांडेय ,अरुण सिंह, सभासद आलोक गुप्ता, सभासद छोटेलाल भारती, मंडल उपाध्यक्ष मनोज गोविन्दराव लल्लन बाबू, प्रदीप जायसवाल, राजन गोविंद राव,रितेश शुक्ला,श्रीनिवास, अक्षयबर, ओम प्रकाश साहू, मनोहर गुप्ता ,सुभाष सिंह, संजय राव, दिलीप कुशवाहा आदि सहित तमाम भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।