ग्रेवटन मोटर ने आज (29 नवंबर) क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि क्वांटा भारत की पहली ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें लिथियम मैंगनीज आयरन फॉस्फेट (LMFP) बैटरी दी गई है। ग्रेवटन क्वांटा बाइक की कीमत 1.2 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मुकाबला बजाज चेतक, TVS आईक्यूब, ओला S1 और एथर 450X से है।