कबीर मिशन समाचार। प्रमोद कुमार
कोरोना संक्रमण के चलते सेना भर्ती में लगातार विलंब हो रहा था। लेकिन अब सेना, प्रशासन व पुलिस सहयोग से यह रैली बहुत जल्द आयोजित होगी। ब्रिटिश काल से ही रीवा की सेना और पुलिस में बड़ा कद रहा है…यहां की पृथक सैन्य व्यवस्था व सेना में रीवा के सैनिकों के योगदान का लंबा इतिहास भी रहा है। इस सभी के कारण क़रोना काल के पूर्व रीवा में लगातार सैनिक भर्ती रैली आयोजित होती रही है। मानसून के बाद आयोजित होने वाली रैली के लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को शुभकामनाएं भी दी हैं।
सेना या पुलिस की वर्दी में समर्पण नियम पालन अनुशासन में रहकर देश सेवा हर युवा का सपना होता है रीवा के युवाओं की भर्ती रैली की मांग पूरी होने पर सेना से जुड़े छात्रों सेना की तैयारी कर रहे युवाओं एवं उन्हें प्रशिक्षित कर रहे लोगों में हर्ष का माहौल है।यह सपना दो वर्षों की कड़ी तपस्या के बाद पूरा हो रहा है।