पोरसा। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा शिशु मृत्यु दर मुरैना जिले की है और मुरैना जिले में सबसे ज्यादा शिशु मृत्युदर पोरसा ब्लॉक की है इसे कम करने के लिए आज शासकीय अस्पताल पोरसा में बनाई गई रणनीति शासकीय अस्पताल पोरसा के सभागार में एक बैठक शिशु मृत्यु दर को घटाने के लिए आयोजित की गई
जिसमें ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ पुष्पेंद्र दंडोतिया एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती कृष्णा निगम ने आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, एवं महिला बाल विकास की सुपरवाइजर, सीडीपीओ, आदि को शिशु मृत्यु दर कम हो पर चर्चा आयोजित की गई सभी को दिशा निर्देश दिए गए।
कहा गया कि गर्भवती महिला की छटनी की जाए।उसकी देखभाल की जाए उसको उचित उपचार दिया जाए।जिससे गर्भ में बच्चा अच्छे ढंग से विकसित हो सके और वह स्वस्थ रहें इसके लिए सभी को सभी को भरपूर सहयोग करना होगा।गत वर्ष अपने पोरसा ब्लॉक में 72 शिशु खत्म हुए जो मुरैना जिले में सबसे ज्यादा बताए गए हैं।
यह सही है कि महिला चिकित्सक नहीं है।लेकिन जो एक एन एम एवं नर्स हैं वह भी कम नहीं है सभी सहयोग करें और गर्भवती महिला को उचित इलाज दिलाने का प्रयास करें एवं पौष्टिक भोजन कराने के लिए निर्देशित करें समय-समय पर गर्भवती महिला का परीक्षण करते रहें इससे गर्भ में बच्चा तंदुरुस्त रहे।तभी शिशु मृत्यु दर कम होगी।