कबीर मिशन न्यूज़ :- गुना से जिला प्रतिनिधि रामहेत बारोलिया की रिपोर्ट
गुना। राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल टीम में गुना के गौरव प्रजापति का चयन हुआ है। जिला बास्केटबॉल संघ गुना के सचिव अतुल लुंबा ने बताया कि 21 से 28 जनवरी तक बैंगलोर में आयोजित हो रही। 72 वीं नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए गुना के गौरव प्रजापति का चयन मध्य प्रदेश बास्केटबॉल बालक वर्ग की टीम में किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन रतलाम एवं इंदौर में 1 माह का नेशनल कोचिंग कैंप के आधार पर किया गया। इस कोचिंग कैंप में गौरव का श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन मध्य प्रदेश टीम में किया गया।
गौरव शासकीय महाविद्यालय गुना के बास्केटबॉल प्रांगण पर मनोज शर्मा एवं एनआईएस कोच सचिन सक्सेना द्वारा प्राप्त से निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
उपरोक्त सफलता पर अनिल सूद, मुरारी लाल शर्मा, मोहन उपाध्याय, पीजी कॉलेज के प्राचार्य बीके तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्र सिंह परिहार, गोपाल मिश्रा, विजय पंचोली, सुनील अग्रवाल, दुर्गेश सक्सेना, अतुल शर्मा, राहुल अग्रवाल, कमल सिंह भदोरिया, रमन शर्मा, बंटी कुशवाह, शुभम गोर, आर्यन शर्मा, शशांक विजयवर्गीय, चंदू केवट आदि लोगों ने बधाई दी।