जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल के गुरुद्वारे में हर साल कार्तिक पूर्णिमा को ही मनाई जाती है. गुरु नानक जयंती इस दिन सिखों के पहले गुरु गुरु नानक साहब का जन्म हुआ था. गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सिख धर्म के लोग लोग गुरुद्वारे जाकर गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं. गुरुद्वारों में होने वाले भजन, कीर्तनों में शामिल होते हैं. गुरु नानक देव जयंती आज त्रिवेणी चीनी मिल में स्थित गुरुद्वारे में मनाई गई जहां श्रद्धालु गण ने गुरु के लंगर का प्रसाद चखा।
प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ,मानवेंद्र राय, संजय तिवारी, सतीश बालियान, उर्मिला धारीवाल ज्ञानी संजय सिंह, आनंद मिश्रा, संजय चावला, जसपाल सिंह, शिवम् चड्ढा, राजेश शर्मा, गौरव नंदा, इन्द्रजीत सिंह,प्रवीण लांबा, अंजना चड्ढा ,शशी नंदा, जितेंद्र श्रीवास्तव मंजू चावला, रानी नंदा सहित तमाम लोग गुरु नानक जयंती पर उपस्थित रहे I