अंधकार से प्रकाश का मार्ग हमें गुरु ही दिखता है- महेश दिसोरिया
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया आज शनिवार को डॉ. आंबेडकर सरस्वती शिशु मंदिर दतिया में मुख्य अतिथि के रूप मे शैलेंद्र खरे विद्यालय उप समिति सह सचिव एवं विशिष्ट अतिथि महेश दिसोरिया उप समिति सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर फूलमालाएं अर्पित की गई। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उपस्थित अतिथियों का तिलक लगाकर, श्रीफल देकर स्वागत किया गया।
संस्था के प्रधानाध्यापक सुनील श्रीवास्तव द्वारा गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि शैलेंद्र खरे द्वारा बताया गया कि गुरु ही हमें सद्मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाते है और भगवान ने भी जब नर रूप धारण कर इस पृथ्बी पर अवतरित हुए तो उन्होंने भी विश्वामित्र और सांदीपनि गुरु से शिक्षा प्राप्त की।
विशिष्ट अतिथि महेश जसोरिया की ने बताया कि गुरु ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाता है साथ ही संस्था के भैया बहनों द्वारा भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि शैलेंद्र खरे, महेश दिसोरिया द्वारा वृक्ष लगाया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी एवं छात्र छात्राएं उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का संचालन संतोष श्रीवास्तव द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन मुकेश सक्सेना द्वारा किया गया।