आनंदमय जीवन जीने व सुखी रहने की बारीकियाँ समझाई गईं
ग्वालियर 31/अगस्त/2024 राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा ग्वालियर में विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको हेतु आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आई.आई. टी.टी.एम.) में आयोजित हुए प्रशिक्षण सह कार्यशाला में ग्वालियर संभाग के भिन्न-भिन्न शासकीय विभागों से लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सुश्री दीप्ति उपाध्याय ने आनंद की ओर टूल्स के माध्यम से स्वयं से व स्वयं के आनंद से जुड़ने का महत्व बताया। मास्टर ट्रेनर श्री हितेन्द्र बुधौलिया ने जीवन के लेखा-जोखा टूल के माध्यम से मानवीय जीवन में निश्वार्थ मदद मिलने, देने के भाव का अनुभव करवाते हुए एवं दुख देने वाले को क्षमा करने इत्यादि की जानकारी गतिविधि के माध्यम से समझाई।
.मास्टर ट्रेनर श्री बालकृष्ण शर्मा ने जीवन में चिंता व भय को समझने व उन्हें दूर करने के लिए मैप के माध्यम से उन चिंताओं पर कैसे कार्य करना है, इसकी प्रक्रिया समझाई। मास्टर ट्रेनर श्री सुधीर आचार्य ने फ्रीडम ग्लास के उदाहरण से क्रोध, इर्ष्या, बुरे विचार व दुख के विचारों को स्वयं से मुक्त कर आनंदित रहने की यात्रा पर प्रकाश डाला। भोपाल से आये मास्टर ट्रेनर श्री हिमांशु भरत ने स्वयं की यात्रा की संपूर्णता को विभिन्न उदाहरण से समझाया। साथ ही मौन का महत्व व शक्ति को बताया। इसी क्रम में श्री धीरेंद्र चतुर्वेदी ने भी सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर सभी प्रतिभागियों से चर्चा की एवं सुविधा, समझ, संबंध एवं न्याय व्यवस्था के साथ जीने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल शब्दों में समझाया। कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभागिओ से फीडबैक व प्रमाण-पत्र वितरित किये गए हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन किया।कार्यक्रम में आभार व्यक्त जिला समन्वयक आनंद विभाग हेमंत त्रिवेदी के द्वारा किया गया।