उज्जैन 08 दिसम्बर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसम्बर को मनाया गया। इस अवसर पर उज्जैन के ज्ञान सागर अकेडमी के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों एवं कर्मचारियों ने 25 हजार रुपये की धनराशि का योगदान जिला सशस्त्र सेना को झंडा निधि में उपलब्ध कराई है। यह राशि भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनकी आश्रित परिवारों की कल्याणकारी योजनाओं व पुनर्वास में उपयोग में लाई जाती है। यह राशि ज्ञान सागर अकेडमी के वार्षिक समारोह आनन्दोत्सव के दौरान ज्ञान सागर अकेडमी के अध्यक्ष ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नगेशचंद्र मालवीय को सम्मानित करते हुए उक्त राशि का चेक भेंट किया।
,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री मालवीय ने इसके लिये ज्ञान सागर अकेडमी के अध्यक्ष एवं उनके संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों तथा कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है। गत वर्ष भी उक्त संस्था ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर 25 हजार रुपये की सहयोग राशि का चेक भेंट किया था। इस आशय की जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने दी।