दतिया- जेल से छूटकर आया आदतन अपराधी सोहिल खान ने फिर मचाया उत्पात, अत्यंत गरीब दुकानदार द्वारा 1000 रुपए हफ्ता न देने पर की बुरी तरह मारपीट, दुकान का सामान किया तहस नहस । फरियादी अंतू सिंधी पंहुचा कोतवाली , दिया आवेदन। अभी कुछ समय पहले ही किला चौक पर उत्पात मचाने वाले आरोपी सोहिल खान निवासी दांतरे की नरिया को बीच बाजार में व्यापारी की मारपीट के अपराध में पुलिस ने आरोपी सोहिल खान का निकाला था जुलूस और भेजा था जेल ।
अपराधी सोहिल पर पहले से ही दर्ज हैं संगीन अपराध। इतनी सख्त कार्रवाई के बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद, अब पुलिस की ठोस कार्यवाही का इंतजार, ताकि शहर रहे सुरक्षित ।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट