कबीर मिशन समाचार-जिला राजगढ़
मौसम विभाग ने पहले ही दे दी थी चेतावनी की मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और ओले गिरने के आसार हैं,आज दोपहर 3:00 बजे से ही अचानक मोसम ने करवट बदली बूंदाबन्दी के साथ 4:30 बजे राजगढ़ जिले के सारंगपुर, तलेन क्षेत्र में तेज आंधी तूफान के साथ बैर के सामान आकार के ओले गिरे एवं भारी बारिश हुई, कुछ जगह बूंदा बांदी हुई l
अभी भी मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है l किसानों को चाहिए की वाह अपनी कटी हुई फसलों को तिरपाल या पन्नी से ढक ले l