मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा
सनेरा मल्ल छपरा में शनिवार को देर शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। घर में रखे गृहस्ती के समान भी जलकर खाक हो गया जो ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग बुझने के बाद दमकल मौके पहुंचा। इस आग लगी में मुन्नसरिम पुत्र वसीर, रामाधार पुत्र सहदेव, विनोद पुत्र रामाश्रय, सैफुल्लाह, गिरजा देवी,
विनय की झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। घर में रखे गृहस्थी के सारा सामान भी जल गया। ग्रामीण अपने संसाधनों और बोरिंग चलाकर जो काफी मकसद के बाद आग पर काबू पाये।