जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
आज दिनांक 6 अप्रैल को रामकोला नगर में हनुमान जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया।
नगर के कप्तानगंज मार्ग स्थित हनुमान मंदिर को फूल व मालाओं, झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया था। इस अवसर पर 12 घंटे का कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर विधि विधान से हवन किया गया। हनुमंत लाल की आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पारस नाथ शर्मा, अभिषेक शुक्ला, बलवंत गोंड, बिशेषर यादव, कन्हैया शर्मा, प्रवीण शुक्ला, लकी श्रीवास्तव, लखन पांडेय, आशीष शुक्ला, अंकित तिवारी, राजेश यादव, शुक्ला,बजरंगी, सोनू श्रीवास्तव,राज शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।