कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
02 अगस्त , 2022
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शासन द्वारा 11 से 17 अगस्त, 2022 तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। जिले में हर घर तिरंगा अभियान 11 से 17 अगस्त, 2022 तक चलाया जाएगा। अभियान से अधिक से अधिक नागरिकों को जोडने रैली आदि की गतिविधियां सतत् रूप से चलें। शिक्षकगण अपने-अपने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें। यह निर्देश आज आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने दिए।
इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतिदिन जन जागरूकता के उद्देष्य से नगरीय क्षेत्रों में रैलियां आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा झण्डों की उपलब्धता को सुगम करने के दृष्टिगत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों, आंगनवाडी केन्द्रों, नगरीय निकायों के कार्यालय एवं उनके द्वारा स्थापित केन्द्रों पर झण्डे उपलब्ध कराए जाएं। जिससे उक्त स्थानों से आमजन 21.50 प्रति झण्डे के मान से राशि जमा कर झण्डे प्राप्त कर सकेगे। इस अवसर पर उन्होंने ध्वज के लगाने में सभीजन यह ध्यान रखें कि ध्वज का अपमान नहीं हो, कटे-फटे नहीं हों, सीधे लगाएं जाएं तथा इधर-उधर पडे नही रहें, कि समझाईष भी सभीजनों को देने के निर्देष दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव सहित प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय राजगढ़, उप संचालक स्कूल शिक्षा, डी.पी.सी., बी.ई.ओ., जनशिक्षक तथा जिले के विभिन्न प्रायवेट विद्यालयों के संचालक, प्राचार्य मौजूद रहें।