शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139
आलोट भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गूड्डू पर 68884 वोटों से जीत दर्ज की हैं यहां कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला तीसरे स्थान पर रहे आलोट विधानसभा के इतिहास में डां चिंतामणि मालवीय की 68 हज़ार 884 वोटों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की हैं जीत की खुशी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र आलोट में विजय जुलूस निकाला गया।
सुबह 11 बजें कुमार नाका से प्रारंभ हुवा जिसमें हजारों की संख्या में उत्साह देखने को मिला आलोट नगर के अन्य चौराहे से विजय जुलूस निकला जिसमें सभी समाज और संघटन ने जगह जगह पुष्प माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया।
,स्टेज लगाकर मालवीय जी का जिसमें अखिल भारतीय बलाई समाज की और से भी भव्य रुप स्वागत किया जिसमें रमेश मालवीय, तुफ़ान गेहलोत, प्रभुलाल आटेला, राजकुमार मालवीय ,वर्दीचद मालवीय, शिवम् बामनिया,समरथ चौहान, मदनलाल मालवीय, अशोक परमार, आदि जन उपस्थित रहे।