दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया आज जिले की सामाजिक संस्था बेटी क्लब दतिया द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन रेंज स्थित दीवान का कुआं श्रीराम जानकी मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बेटी क्लब के पदाधिकारी ने भगवान श्रीराम जानकी के चरणों में गुलाल चढ़ाकर बेटी क्लब की अध्यक्ष आकांक्षा रावत उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव ने उपस्थित महिलाओं को तिलक लगाकर होली पर्व मनाया इस अवसर पर भजन मंडली द्वारा शानदार होली के भजनों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि अरुण सिद्ध गुरु, मंगल सिंह परमार, राम हजूर दांगी, शानदार काव्य पाठ किया कार्यक्रम में बेटी क्लब दतिया की अध्यक्ष आकांक्षा रावत ने छाया गुप्ता,अंजलि तिवारी, गायत्री देवी, रंजना भटनागर, आदि महिलाओं को सम्मानित किया इस अवसर पर अशोक श्रीवास्तव, संजय रावत, धीरेंद्र गुप्ता, रिंकू तिवारी, राजेंद्र वर्मा, अनीता श्रीवास्तव, रानी शर्मा, राम सखी यादव आदि लोगों उपस्थित रहे
जबकि कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिला एवं पुरुष पदाधिकारी को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 7 मई 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने लिए शपथ दिलाई गई।