मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
पिपरिया। जिला नर्मदापुरम नगर, कला मंदिर, जिला नर्मदापुरम (म.प्र.)में धम्म विचार संगोष्ठी के द्वारा क्षेत्रवासियों और समाज सेवियों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धम्म विचार संगोष्ठी से वरिष्ठ समाज सेवी श्री पी.डी. चौधरी जी द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आशीष पलेरिया जी, विशेष अतिथि सुखदेव सिंह कालोटी जी (अमृत सेवा समिति), नंदराम अहिरवार जी (पी.जी.कॉलेज पिपरिया) गोविंद प्रसाद अहिरवार जी (रिटा.शिक्षक) नरसिंह रावत जी (जनपद सदस्य), समाज सेवी ब्रजेश आर्य जी, एड.सुदामा प्रसाद जी,राजू टिकैत जी,जन जागृति मंडल & चेंज फ़ॉर एजुकेशन के संचालक उमेश कविराज जी,एड.गुमान सिंह मांडले जी,दिनेश अहिरवार जी,पर्वत सिंह मधोरिया जी,राकेश चौधरी जी (सामा.परिवर्तन युवा संगठन नरसिंहपुर), मोहिनी ठक्कर जी,की गरिमामयी उपस्थिति में,
संकल्प फाउंडेशन के संचालक श्री निरंजन वैष्णव जी के द्वारा उपस्थित छात्र छात्रओं का कैरियर मार्गदर्शन किया गया,उन्होंने छात्र,छात्राओं को कैरियर के लिए विशेष टिप्स दिए।
MPPSC से वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर चयनित हुए महेंद्र कुमार जी ने भी छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन दिया सुखदेव सिंह कालोटी जी ने भी छात्र,छात्राओं को मार्गदर्शित किया सभी अतिथियों द्वारा छात्र,छात्राओं को संबोधित किया गया।
कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मैडल,प्रशस्ति पत्र,ट्रॉफी,पेन एवं बाबा साहब का छायाचित्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विशेष प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया जिसमें महेंद्र कुमार (MPPSC), डॉ.विकास टैगौर (MBBS) डॉ.आशीष पलेरिया (MBBS), दीपक मांडले (शिक्षक), देवकुमार(शिक्षक) एवं स्वयं का व्यवसाय शुरू करने वाले अनिरुद्ध भारती( वस्त्र भंडार) ,भागचंद भैया(वस्त्र भंडार), रामजी पुन्हारे (वस्त्र भंडार), बहुजन गायक उमेश कविराज जी(जन जागृति मंडल) ,चंदन सिंह तिलंथे जी (फुले म्यूजिकल ग्रुप भोपाल) को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला नर्मदा पुरम, नरसिंहपुर, रायसेन एवं आसपास के छात्र-छात्राएं एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में धम्म विचार संगोष्ठी के सभी साथियों ने व्यवस्था बनाने में पूर्ण सहयोग किया। एवं महेश राठौर जी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन के.के. अहिरवार जी (शिक्षक) एवं गणेश ठकराल जी द्वारा किया गया,कार्यक्रम के अंत में धम्म विचार संगोष्ठी की ओर से सी एल बौद्धजी एवं एम एल बमोरिया जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, छात्र, छात्राओं माताओं, बहनों का आभार व्यक्त किया गया।