राजगढ़। जिला अस्पताल काला खेत में स्थित सरकारी अस्पताल में बीते दिन एक महिला को डीलेवरी केस में भर्ती कराया गया था डिलेवरी होने के कुछ समय बाद एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है, इस मौत का जिम्मेदार किसको माना जाएगा है, है कोई जवाब दार। सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है महिला की डिलेवरी होना था जिसको काला खेत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था डाक्टरों ने पहले नोर्मल डीलेवरी होना बताया था
कुछ समय बाद डाक्टरों द्वारा ओप्रेशन करने की बात की, और ओप्रेशन तो अच्छा खासा हो भी गया था लेकिन ओप्रेशन के 10 से 20 मिनट बाद बच्चे की मौत हो गई। जिम्मेदार अफसरों को मिल रही मलाई नहीं देते ध्यान, मामला धीरे धीरे बढ़ता गया और अस्पताल में भीड़ बढ़ती गई इतने में ही राजगढ़ विधायक को मामले की भनक लगी कूद पड़े अस्पताल में विधायक साहब ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डाक्टरों की लू उतार दी
और बोले किसी डाक्टरों ने पेसे लिए हो तो बताईए डरने की बात नहीं है, इतने में ही राजगढ़ कलेक्टर साहब को भनक लगी मामले की और गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिम्मेदार डाक्टरों की जमकर लू उतार दी और सख्त निर्देश दे दिए फिलहाल अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है केवल मर्ग कायम हुआ है,