राजगढ़। समय से पहले सोयाबीन में रिंग कटर इल्ली का रोकथाम मध्यप्रदेश में सोयाबीन सबसे अधिक रकबे में बोई जाती है जिससे कारण मध्य प्रदेश को सोयाबीन का प्रदेश भी कहा जाता है। इस वर्ष जुलाई 2024 में सोयाबीन की बोवनी हो गई है और 25-30 दिन के लगभग सोयाबीन का पौधा हो चुका है। अभी तक देखा जाएं तो सोयाबीन अच्छी लगी है और किसानों द्वारा खरपतवार नाशक दवाई का भी स्प्रे कर दिया गया है। सोयाबीन की फसल मौसम के ऊपर भी निर्भर करती है। हालांकि प्रकृति इस बार किसानों को चारा मार दवाई से थोड़ा नुकसान होने की संभावना रही है क्योंकि बोवनी के बाद बारिश में देरी होने के कारण दवाई सही रूप में काम नहीं कर पाई।
किसानों को सबसे बड़ी चुनौती होती है इल्लियों से फसलों का बचाने का जिसमें वे अधिक खर्च करते हैं। आज पर्यावरण भी किसानों के साथ समस्या खड़ी करता रहता है। मौसम के अनुसार और फसलों में बिमारियों का प्रकोप आजकल बहुत होने लगा है। देखा जाए तो इसमें गलती भी हमारी है कि हम अपने स्वार्थ के लिए दिनों दिन खेती-बाड़ी को जहरीली कर रहे हैं। एक दशक पहले इतनी बिमारी और खर्च देखने को नहीं मिलता था जो आज के समय में किसान कर रहा है। इसलिए हमें पुरानी जैविक खेती को जितनी जल्दी हो सके अपनाना पड़ेगा अन्यथा एक समय ऐसा आएगा कि खेती करना मुश्किल हो जाएगा।
अब समय है इल्लियों से बचाने का
अभी सोयाबीन की फसल में देखने को मिल रहा है कि हरी इल्ली आना शुरू हो गई है और कई किसानों ने इसके लिए किटनाशक का छिड़काव भी कर दिया है लेकिन मौसम में हो रहे बार बार परिवर्तन के कारण इल्ली पुनः आना शुरू हो गई है। साथ ही जिस इल्ली से किसानों को सबसे अधिक डर रहता है वो रिंग कटर इल्ली जो कि 40-50 दिन के समय में आती है लेकिन इस बार अभी 30 दिन की सोयाबीन में रिंग कटर इल्ली देखी जा रही है। रिंग कटर इल्ली सोयाबीन में आ चुकी है और वहां धीरे धीरे 15-20 दिन में भारी संख्या में सोयाबीन को नुक्सान पहुंचा सकती है इसलिए किसान भाइयों को अभी से इसका रोकथाम करना बहुत जरूरी हो गया है।
कैसे करें रिंग कटर इल्ली कि पहचान और रोकथाम किसान
भाइयों सोयाबीन में रिंग कटर इल्ली पौधे के तने के अंदर रहती है और जिस तने के अंदर यहां रहती है उसका सोयाबीन का पौधा सुख जाता है जैसा कि फोटो में दिख रहा है। किसान इल्लियों के लिए दुकानों से कोई भी इल्ली की दवाई लगाकर छिड़काव कर देता है लेकिन चार आठ दिन पुनः इल्ली आ जाती है और रिंग कटर इल्ली को तो कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि यहां दवाई गैस सिस्टम या बदबू व पत्तों पर ही काम करती है। किसान बार बार कैमिकल इस्तेमाल करके फसलों को भी जहरीली बना रहे हैं। इसके लिए सबसे अच्छा उपाय यहां कि जैविक दवाईयों का प्रयोग करें जो पौधे को प्राकृतिक रूप से पुरा जहरीला बनाती है और रिंग कटर इल्ली को भी पनपने से रोकती है तथा लम्बे समय तक काम करती है। इसके लिए हम आपको एक उपाय सूझा सकते हैं। किसान भाइयों को जैम्स बांड (James bond) नाम कि हर्बल आर्गेनिक किटनाशक दवाई का प्रयोग करना चाहिए जो लम्बे समय तक पौधे पर काम करती है और अन्य इल्लियों के साथ रिंग कटर इल्ली को भी पनपने से रोकती है। साथ ही ग्रोथ प्रमोटर का काम भी करती हैं।ऐसा जैम्स बांड का प्रभाव देखा गया है। इसको प्राप्त करने के लिए इसके सेल्स एग्जिक्यूटिव से संपर्क कर सकते हैं 8462072516