दो मुस्लिम बहुल वार्डों पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी एवं वर्तमान मोर्चा अध्यक्ष आदिल तीगाले की मेहनत रंग लाई
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
बड़वानी। जिले में नगर पालिका एवं नगर परिषद के 7 वार्डों में रिक्त हुए पार्षद पद के लिए चुनाव संपन्न हुए जिसमें भाजपा के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष ओम सोनी के कुशल नेतृत्व एवं रणनीति के सामने कांग्रेस के सातों उम्मीदवार पराजित हुए बड़वानी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा के संजय गुप्ता विजई हुए गुप्ता पिछली बार कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार मलिक कुरैशी से 56 वोटों से चुनाव हारे थे इस बार गुप्ता ने 148 मतों से विजय प्राप्त की अंजड़ नगर परिषद में वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा की बसंती राधेश्याम कुशवाहा 64 मतों से तो सेंधवा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 9 मैं सोनिका योगेश सोनी 260 वोटो से विजय हुई वही सेंधवा में वार्ड क्रमांक 13 में सुनीता राधेश्याम जगताप निर्विरोध हुई वार्ड क्रमांक 20 सचिन शर्मा 103 वहीं वार्ड क्रमांक 20 से सेंधवा में भाजपा के गोपाल भंवरे 639 विजई हुए तो खेतिया नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 से भाजपा के अब्दुल गनी खटीक ने जीत दर्ज की बता देकि खेतिया का यह वार्ड मुस्लिम बहुल वार्ड था जिसमें कांग्रेस ने भी ने भी मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा किया था परंतु यहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की रणनीति के आगे कांग्रेस पराजित हो गई इस चुनाव में वर्तमान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व मोर्चा पदाधिकारी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं समस्त टीम लगातार जनसंपर्क एवं भाजपा उम्मीदवार का प्रचार करते हुए नजर आए।