कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
गरोठ नगर मे बोलिया रोड स्थित खेड़ा पति बालाजी मंदिर एवं बड़ वाले बालाजी मंदिर पर विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ.गुरु पूर्णिमा एवं हनुमान जन्म उत्सव पर नगर के बालाजी मंदिर अमरवास बालाजी मंदिर, मंशापूर्ण बालाजी मंदिर, पीपलवाले बालाजी मंदिर, तहसील के समिप बालाजी मंदिर सहित आस पास के मंदिरो पर आकर्षक सजावट ओर सुबह 6 बजे से हवन यज्ञ ओर सुन्दर कांड नुमान चालीसा के पाठ का भव्य आयोजन हुए।
दो स्थानों पर भंडारे का आयोजन सुबह 9 से शाम तक सब्जी मंडी के पीछे प्रसिद्ध चमत्कारी स्थल श्री खेड़ापति बालाजी एवं बड़वाले बालाजी मंदिर पर विशाल भण्डारा शनिवार पर प्रातः 4 बजे सुन्दर काण्ड व प्रातः 9 बजे महा आरती का आयोजन के बाद विशाल भंडारा जिसमे हजारों नगरीको ने प्रशादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया विशाल भंडारे के आयोजन में हजारों की संख्या में नागरिको ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लिया।
बड़ वाले बालाजी मंदिर पर भंडारा समिति द्वारा लगातार 10 वे वर्ष से किया जा रहा. श्री बड़वाले बालाजी मंदिर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ बलाजी का आकर्षक श्रृंगार भी किया भंडारे एवं प्रसाद वितरण का शाम तक जारी रहा चित्र बालाजी मंदिर भण्डारे मे प्रसादी ग्रहण करते हुए। जन्म उत्सव पर बालाजी की आकर्षक सजावट