कबीर मिशन समाचार पत्र/जिला ब्यूरोचीफ राजगढ़ पवन जाटव
मेरोठा नवयुवक समिति ने श्रीराम मंदिर में मनाया फागोत्सव
राजगढ़ जिले के जीरापुर के समीप गागोरनी गांव में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेरोठा नवयुवक समिति के तत्वावधान में श्रीराम मंदिर पर शनिवार की रात को फागोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर,मंदिर पर बाल हनुमान सुंदरकांड समिति के द्वारा फाग भजनों की प्रस्तुति दी। इस पर महिलाओं ने फाग भजनों पर नृत्य किया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी के साथ फूलों की होली खेली। बाल हनुमान समिति के कलाकारों ने होली खेले रघुबीरा अवध में होली,भंग घुटाए भभूति लगाए, सखी आज बाबा ने होली खिलाए सहित अन्य फाग भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महिलाओं, पुरुष वा युवक भक्ति गीतों पर जमकर फूलो वा गुलाल की होली के साथ नृत्य किया। अबीर गुलाल उछालकर वातावरण को फाग मय बना दिया। विशाल फाग उत्सव मे गाव वा आस पास के महिलाएं व पुरुष,युवा बड़ी संख्या मे विशाल फाग उसत्व व भजनों का देर रात तक आनंद लिया।
जीरापुर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह तोमर ने भी फाग उसत्व मे फूलो, गुलाल की होली खेली व भजनों भक्तिमय हुवे
समिति के सदस्यों ने बताया कि फागोत्सव के बाद भगवान की महाआरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया।