जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/ विशेष सचिव नियुक्ति अनुभाग के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा कुशीनगर के निर्देश पर आईएएस अंकिता जैन जो प्रतीक्षारत थीं ने आज गुरुवार को कसया तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का पद भार ग्रहण कर लिया। इसी क्रम में कसया तहसील के उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह को अतिरिक्त कलेक्टर जिला मुख्य्याल कुशीनगर बनाये गए हैं।
कसया तहसील कार्यालय में पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र का विकास और आमजन को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी। इसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल गण के साथ बैठक कर जानकारियां लिया और आम जन की समस्याओं के निराकरण पर बल दिया व तहसील के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।