किसानो के लिए कही ख़ुशी तो कही गम शाम पड़ते बारिश की दस्तक कुछ फसले पककर कटाई को तैयार तो कुछ मे बरसात से फायदा मिल सकता कबीर मिशन समाचारसुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौरगरोठ दो दिनों जारी बरसात किसानो की चिंता बढ़ाई आगामी बोवनी वाली उडद, मुंग, सोयाबीन मक्का से लगातार बरसात से खराब होने की दिक्कत कुछ किसानो द्वारा उडद ओर दहलन वाली फसलों की कटाई कर अचानक बारिश होने से खराब होने के आसार बन सकते गुरुवार शाम 5 बजे से देर रात ओर सुबह से रिमझिम बरसात हुई जो दिनभर पानी बरसता रहा मौसम परिवर्तन के कारण क्षेत्र मे अचानक बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ाई.नगर मे दो दिनों से बादल छाए रहे कुछ दिनों से उमस ओर गर्मी को बढ़ावा मिलता रहा बारिश होने से ठंडी हवाओ के साथ विगत दो दिनों से तेज ओर रिमझिम बरसात ने दस्तक दे डाली बिन मौसम बरसात से किसानो के लिए कुछ इलाकों मे ख़ुशी ओर कही गम की कहावत सिद्ध हुई. किसानो के लिए वर्तमान समय उडद, चवली ओर दलहन की फसले पककर तैयार हो चुकी जिसमे जल्दी बोवनी वाले किसानो ने उडद की फसल को काट रखी जिसके कारण बरसात से खराब होने के आसार दिख रहे.सबसे अधिक बरसात के आंकड़े गरोठ तहसील मे जिससे नदी तालाबो ओर कुओ मे पर्याप्त पानी से जमीन मे अधिक बारिश से भूमिगत जल मे लगातार बढ़ोतरी हुई
किसानो के लिए कही ख़ुशी तो कही गम शाम पड़ते बारिश की दस्तक

You Might Also Like
8357075845