खुले बोरवेल कुएं, बावडियों की सूचना देने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित 20 मई 2024 के बाद यदि खुले बोरवेल, कुएं के कारण जानहानी हुई तो संबंधित पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही – कलेेक्टर
दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार बिना केसिंग के खुले बोरवेल एवं कुएं,
बावडी जिन पर मुडेर नहीं है की सूचना देने के लिए जिला एवं निकाय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। जिन अधिकारियों को इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया है उनमें मुकेश श्रीवास्तव उपयंत्री दतिया मो. नं. 8005085047 जिला स्तरीय कंट्रोल रूम फोन नम्बर 07522299145,
जनपद पंचायत दतिया के लिए अनुभव चतुर्वेदी सहायक यंत्री दतिया मो. नं. 8989139725, मधुसूदन तिवारी एडीईओ जनपद दतिया मो. नं. 9827659897, जनपद पंचायत भाण्ड़ेर के लिए आरएन श्रीवास्तव उपयंत्री भाण्ड़ेर मो. नं. 8989599456, वैभव श्रीवास्तव समग्र सुरक्षा अधिकारी भाण्ड़ेर मो. नं. 9685082568, जनपद पंचायत सेवढ़ा आरआर उवाडे उपयंत्री सेवढ़ा मो. नं. 9630745387, मधुर सेन समग्र सुरक्षा अधिकारी सेवढ़ा मो. नं. 9171774045, शहरी क्षेत्र नगरीय दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर इन्दरगढ़,