दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह के दौरान आयोजित जनसाधारण में मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं उनकी तस्करी के विरुद्ध जनचेतना जागृत करने के अभियान के तहत आज दिनांक 22.06.24 को मुखबीर की सूचना पर से बस स्टैंड प्रतीक्षालय दतिया पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करते पाए गए आरोपी अरविंद पुत्र शिरोमण यादव उम्र 34 वर्ष निवासी नंदनपुरा झांसी थाना सीपरी बाजार के कब्जे से 700 ग्राम गांजा अवैध रूप से पाए जाने पर जप्त की कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।उक्त कार्यवाई में निरीक्षक सुनील बनोरिया, उपनिरीक्षक केहरि सिंह परिहार एवं हमराह फोर्स की सराहनीय भूमिका रही।
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर को 700 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया

This is Kabir Mission News paper for weekly and website, App for play store, it's that since time in 2012